Monday, June 5, 2017

कृषि विभाग से प्राप्त प्रमाणित धान बीज की किस्म व उनके गुण | Dhan Kism |

कृषि विभाग से प्राप्त प्रमाणित धान बीज की किस्म व उनके गुण -

1. *राजेश्वरी(इंदिरा राजेश्वरी)* :- 120-125 दिन , 10 वर्ष तक की किस्म, 52 -57 क्विंटल / हे. उपज, अर्ध बौनी, लंबा मोटा दाना, पोहा या मुर्रा के लिए उपयुक्त, पत्ती झुलसा, गंगई, भूरा धब्बा हेतु मध्यम निरोधकता।

2. *संपदा* :- 135- 140 दिन , 10 वर्ष तक की किस्म, 40 - 45 क्विंटल / हे. उपज, अर्ध बौना, झुलसा रोग निरोधक।

3. *बम्लेश्वरी*:- एम.टी. यू. 1001 के स्थान पर लगाने अधिक उपज प्राप्ति हेतु उपयुक्त किस्म, 130-135 दिन , 10 वर्ष से अधिक की किस्म, 45 -55 क्विंटल / हे. उपज,  झुलसन रोग, पर्ण प्रतिरोधिता, भूरा धब्बा हेतु सहनशील।

4. *एम.टी.यू.1010* 112-115 दिन , 10 वर्ष से अधिक की किस्म, 40- 45 क्विंटल / हे. उपज, अर्ध बौना, लंबा पतला दाना।

5. *महामाया* :- 125-128 दिन , 10 वर्ष से अधिक की किस्म, 45 -55 क्विंटल / हे. उपज, बौनी, मोटा दाना, पोहा या मुर्रा के लिए उपयुक्त,गंगई निरोधक, उच्च उपज क्षमता।
6. *आई.आर.64* 115-120 दिन , 10 वर्ष से अधिक की किस्म, 40 -45 क्विंटल / हे. उपज, बौनी, लंबा पतला दाना, झुलसा एवं झुलसन रोग के प्रति सहनशील।

7. *आई.आर.36* 115-120 दिन , 10 वर्ष से अधिक की किस्म, 40 -45 क्विंटल / हे. उपज, बौनी, लंबा पतला दाना, गंगई, झुलसा एवं झुलसन रोग के प्रति सहनशील।

8. *चंद्रहासिनी* 120-125 दिन , 10 वर्ष तक  की किस्म, 40 -50 क्विंटल / हे. उपज, अर्ध बौनी, लंबा पतला दाना, गंगई निरोधक एवं भूरा माहो सहनशील, निर्यात हेतु उपयुक्त।

9. *स्वर्णा* 140 -150 दिन , 10 वर्ष से अधिक की किस्म, 40 -45 क्विंटल / हे. उपज, बौनी, मध्यम- पतला दाना एवं उच्च उपज क्षमता।

10. *महेश्वरी* 130 -135 दिन उपज 45 -50 क्विंटल /हे. लंबा पतला दाना, शीथ ब्लाइट एवं गंगई हेतु निरोधकता, भूरा माहो एवं तना छेदक हेतु सहन शीलता, खाने में उपयुक्त।
Previous Post
First

About Author

0 comments: